मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
झारखण्ड के रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता का छात्र हूँ ! आप बचपन से ही भावुक होते हैं ! जब भी आप कोई खबर पढ़ते-सुनते हैं तो अनायास ही कुछ अच्छे-बुरे भाव आपके मन में आते हैं ! इन्हीं भावो में समय के साथ परिपक्वता आती है और वे विचार का रूप ले लेते हैं! बस मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही है! कलम काग़ज से अब तसल्ली नहीं होती ! अब इलेक्ट्रॉनिक कलम की दुनिया भाने लगी है !

रविवार, 27 नवंबर 2016

साईकिल आपको विनम्र बनाता है.



साईकिल का आज दूसरा महिना कम्प्लीट हो गया. ये सफ़र जैसे – जैसे लम्बा हो रहा है कई लोग मिल रहे हैं. साईकिल के इसी सफ़र में IICM के प्रोफ़ेसर संजय सिंह मिले. उनकी बातें बिलकुल शहद की तरह मीठी और पानी की तरह एकदम साफ़. आप इन्हें सबसे बेहतर कम्युनेकेटर भी कह सकते हैं. मोहल्ले से लेकर देश विदेश के आर्थिक या अन्य मसले पर आपको समझा दिए तो समझिये आपके पास कोई काउंटर सवाल नहीं रहेगा. CCL में साईकिल पर स्टोरी करते वक्त इनसे मुलाकात हुई थी. ये केजी 1 और केजी 2 क्लास के बच्चों को साईकिल का महत्व बता रहे थे. बच्चे भी ठहाकों के साथ इनसे सीधे जुड़ रहे थे. सवाल जवाब भी कर रहे थे. फ्रोफेसर संजय सिंह हरमू से कांके अपने ऑफिस साईकिल से जाते हैं. ये कहते हैं कि देखिये संस्कार जीन से ही आता है. आप जो करेंगे आपके बच्चे भी वहीँ करेंगे. मैं अमूल का दूध पिता था मेरा बेटा आज भी अमूल का ही दूध पिता है. मैंने पूछा कि सर ये बताइए कि जब एक रिक्शा वाला भी साईकिल आगे करने पर डांट देता है. कार वाला विंडो शीशा निचे कर झाड़ते हुए साइड चलने को कहता है तो बुरा नहीं लगता, तो कहते हैं देखिये यही तो साईकिल का सन्देश है. साइकिल आपको हम्बल बनाता है. विनम्र बनाता है. आपको बताता है कि देखिये आप कुछ नहीं है आप जिसपर सवार थे वही सबकुछ था. इसलिए आप दुसरे से डांट फटकार सुनकर भी बौखलाते नहीं. मुस्कुरा कर निकल जाते हैं.
तस्वीर ऑफिस से घर जाते वक्त रात के 9 बजे की है. तस्वीर ली है मेरे सहकर्मी Arun Kumar जी ने जो खुद हर दिन साइकिल से ऑफिस आते हैं.

फेसबुक प्रतिक्रिया 
Comments
Prasenjit Singh बिलकुल अमिताभ बच्चन की तरह दिख रहे हैं।
सोनू भाई पटेल चल चला चल
Satya Prakash Prasad छा गए आप सर जी साइकिल पर
Satyajit Singh Bobby तोंद तो निशचित पचक गया होगा।
Sunny Sharad ha ha... tha kab ?
LikeReply122 November at 20:43Edited
Sunny Sharad
Write a reply...
Alok Tiwari बहुत बड़ी बात:-आप कुछ नहीं, जिस पर सवार थे वही सब कुछ।
Debashish Bharati लगे रहिये
Debashish Bharati मुझे भी एक सायकिल खरीद दीजिए..मैं भी इसी से रिपोर्टिंग करूँगा...
Rajesh Singh I love saikal
Ruby Sahni Great step...👍
Sanjiv Dutta स्वस्थ बने रहने का सन्देश दे रहे है 👌
Umesh Kunwar · Friends with Ankit Kumar and 2 others
यदि आप धोती पहने तो इससे भी विन्म्रता आती है... ट्राई करके देख सकते हैं ।
Prakash Kumar EK NAYI PAHAL
Suman Bhattacharjee लगे रहिए।सालो साल
Sonu Abhishek Good idea for new features fitness technologie come back jio aur jene doo...